मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के दूसरे दिन एकता कपूर ने शिरकत की. यहां उन्होंने कई ऐसी चीजें बताई जो पहले किसी को नहीं पता थीं. एकता कपूर को उनके यूनीक कंटेटेंट के लिए जाना जाता है. उनके आइडिया बॉलीवुड में सबसे अलग होते हैं. यही वजह है कि एकता कपूर इंडस्ट्री में सालों से कायम हैं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एकता कपूर ने बातचीत के दौरान बताया कि जो शराब उनकी शादी के लिए रखी गई थी. वह उनके पिता 75वें जन्मदिन पर पी गई. एकता कपूर ने बताया, मेरे लिए वह शराब के साथ एक प्रेशर भी था. जब मैं 16 साल की थी तो मुझसे कहा गया था कि ये ब्लू लेबल की बोतल मेरी शादी के लिए बचा कर रखी गई हैं और यह बात मैं हर साल सुनती आ रही थी. इसके बाद मेरे पिता ने अपने 75वें जन्मदिन पर कहा, तू तो शादी करेगी नहीं, मैं ये इस्तेमाल कर लूं? तो मैंने उन्हें ऐसा करने की इजाजत दे दी.
एकता ने अपनी कामयाबी के पीछे की मेहनत के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि वो एक दिन में 9 स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. उनके साथ 1000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इसके अलावा कई फ्रीलांसर भी हैं. साथ ही एकता ने ये भी बताया कि अभी टीवी पर उनके 14 शो ऑनएयर हैं. इसके अलावा डिजिटल पर 42 शो. उन्होंने अब फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. उनकी 2019 में 3 फिल्में रिलीज हुई हैं और एक अभी रिलीज होनी बाकी है.
इसके अलावा एकता ने आलोचना पर भी बात की. एकता ने कहा, मनोरंजन और कला का मतलब अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होता है. आर्थिक रूप से मजबूत लोग यथार्थवाद को देखना चाहते हैं. मैं एक महिला की साड़ी का भी उतना ही सम्मान करती हूं जितना कि एक स्विमसूट पहनने वाली महिला का.