scorecardresearch
 

शाहरुख के शो में पहुंचीं एकता, ज्योतिषी ने जितना कहा- उतना ही वक्त दिया

टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर एस्ट्रोलॉजी पर भरोसा करती हैं, इस बात को वो खुद मानती हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर, शाहरुख खान
एकता कपूर, शाहरुख खान

Advertisement

टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर एस्ट्रोलॉजी पर बहुत ज्यादा भरोसा करती हैं, इस बात का सबूत हाल ही में एक बार फिर तब देखने को मिला. एकता एक टीवी शो में पहुंची और सिर्फ उतना ही वक्त दिया, जितना उनके ज्योतिषी ने बताया था. मामला शाहरुख खान के शो टेड टॉक इंडिया का है. वैसे एकता खुद भी कई बार कह चुकी हैं कि वो हर काम ज्याेतिषी के परामर्श के आधार पर करती हैं.

 मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एकता को टेड टॉक शो में अपनी सफलता से जुड़ी प्रेरणादायक बातें शेयर करनी थीं. इस शो में एकता शाहरुख के स्पेशल इंविटेशन पर पहुंची, लेकिन उन्होंने यहां एक शर्त रख दी. यह शर्त थी कि एकता कपूर अपने ज्योतिषी के बताए समय पर ही पहुंचेगी. वहां अपनी लाइफ के अनुभवों पर भी उतने देर ही बोलेंगी, जो मिनट, सेकेंड ज्योतिषी ने तय किया है. ज्योतिषी के मुताबिक एकता के लिए पांच मिनट चालीस सेंकेंड बोलना ही शुभ था, लिहाजा एकता ने अपनी बात बताए गए शुभ समय के अंदर खत्म की.

Advertisement

नागिन 3 में नहीं दिखेंगी मौनी रॉय, एकता कपूर ने दिखाया बाहर का रास्ता

इस अजीब शर्त को प्रोड्यूसर ने माना और एकता इस शो में आईं. जल्द यह शो टीवी पर टेलीकास्ट होगा, अब तक इसको प्रोमो टीवी पर दिखाया गया है. प्रोमो में एकता औरतों को अपनी मन की बात सुनने और अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित करती दिखाई दे रहीं हैं. एकता के ज्योतिषीय परामर्श पर यकीन करने की वजह से ही उनके सीरियल के नाम K से शुरू होते हैं और उनमें Y का आना भी जरूरी होता है.

क्रिस्मस पार्टी में सांता बनीं एकता

बता दें कि एकता कपूर लंबे समय से टीवी की दुनिया में राज कर रहीं हैं.  पिछले दिनों एकता  ने घर पर प्री क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में इंडस्ट्री की कई मॉम्स अपने बच्चों संग इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. ये पार्टी एकता द्वारा खासतौर से अपने भतीजे यानी तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के लिए रखी गई थी. इस पार्टी की रौनक तब दौगुनी हो गई जब एकता कपूर सैंटा बनकर पार्टी में पहुंची. इस पार्टी में करण जौहर भी बेटे यश जौहर और रूही जौहर के साथ पहुंचे.

Advertisement
Advertisement