scorecardresearch
 

कंगना के झगड़े के बाद एक्ट्रेस से नाराज हैं एकता कपूर, नहीं करेंगी काम?

एकता इस इंडस्ट्री की ही हैं और वे जानती हैं कि यहां कैसे काम होता है. वे हमेशा मीडिया और इंडस्ट्री के साथ अच्छे और फ्रेंडली संबंध शेयर करती आई हैं लेकिन कंगना के गैरजरूरी रवैये के चलते ये सेसेंटिव फिल्म काफी प्रभावित हुई और एकता इस चीज को लेकर खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत और एकता कपूर
कंगना रनौत और एकता कपूर

Advertisement

कंगना रनौत और एकता कपूर के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है. फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च पर कंगना रनौत एक पत्रकार से भिड़ गईं और फिल्म अनचाहे कारणों से सुर्खियों में आ गई थीं. इसके बाद से ही कंगना और एकता के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एकता इस इंडस्ट्री की ही हैं और वे जानती हैं कि यहां कैसे काम होता है. वे हमेशा मीडिया और इंडस्ट्री के साथ अच्छे और फ्रेंडली संबंध शेयर करती आई हैं लेकिन कंगना के गैरजरूरी रवैये के चलते ये सेसेंटिव फिल्म काफी प्रभावित हुई और एकता इस चीज को लेकर खुश नहीं हैं.

हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है लेकिन ये फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ पूरी तरह से आकर्षित करने में नाकामयाब रही है. एकता कपूर का मानना है कि इस फिल्म को जितना सफल होना चाहिए था और इसका जितना प्रभाव पड़ना चाहिए, वैसा होने में ये फिल्म नाकाम रही है. एकता कपूर इस फिल्म की सक्सेस पार्टी के समय भी नदारद थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Fantastic in tulle ✨✨✨ . . . Wearing @ulyanasergeenko Styling: @stylebyami @mala_agnani @shnoy09 Hair : @hairbyhaseena Make up : @chettiaralbert Photographer : @kadamajay

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

गौरतलब है कि कंगना और पत्रकार के झगड़े के बाद एकता कपूर ने एक ट्वीट किया था. बॉलीवुड की लोकप्रिय प्रोडयूसर के इस ट्वीट पर एक शख्स ने कमेंट किया और कहा कि एकता को इस फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए जिस पर एकता ने कमेंट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि मैं इतनी मेंटल हो चुकी हूं कि अब मैं खुद एक्टिंग कर सकती हूं.

पत्रकार से विवाद का मामला जब सुर्ख़ियों में आया तो एकता कपूर के प्रोडक्शन ने मीडिया से माफी भी मांगी थी और इस घटना को लेकर खेद भी जताया था. हालांकि एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा था कि उन्होंने एकता की माफी को मंजूर कर लिया है और इस कंट्रोवर्सी के चलते इस फिल्म का नुकसान नहीं होने देंगे हालांकि वे कंगना पर बैन जारी रखेंगे जब तक वे पब्लिकली माफी नहीं मांगती हैं.

Advertisement
Advertisement