scorecardresearch
 

'कसौटी जिंदगी की 2' की फोटो लीक, कोलकाता में हो रही शूटिंग

'कसौटी जिंदगी की 2' की कुछ तस्वीरें लीक हुुई हैं. इनमें कलाकार दुर्गा पूजा करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
'कसौटी जिंदगी की 2'
'कसौटी जिंदगी की 2'

Advertisement

एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' टीवी पर वापस लौट रहा है. इसकी शूटिंग कोलकाता में चल रही है. खबर है कि शूटिंग की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. ये शो 25 सितंबर से ऑनएयर होगा.

कसौटी जिंदगी की 2 का दुर्गा पूजा सीक्वेंस शूट किया जा रहा है. इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तस्वीर में एरिका यानी प्रेरणा, पार्थ या अनुराग और पूजा बनर्जी यानी निवेदिता ब्राइट रेड ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

शूटिंग का एक वीडियो भी लीक हुआ है. वीडियो में सीरियल के कलाकार एरिका फर्नांडिस, पार्थ समथान और पूजा बनर्जी हैं. पार्थ किसी से बात कर रहे हैं. इसी दौरान वो ताली बजाने लगते हैं. वीडियो में एरिका किसी को ढूंढ़ते हुए नजर आ रही हैं.

इंटरनेट पर छाईं कुछ लीक तस्वीरों में ये बात भी कंफर्म हो गई कि अनुराग बसु के किरदार में कौन नजर आ रहा है. इस रोल में एक्टर पार्थ समथान को ही चुना गया है.

Advertisement

हाल ही में एकता कपूर ने शाहरुख खान के साथ शूट किया हुआ प्रोमो का वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद शो के लिए क्रेज और बढ़ गया.नए फ्लेवर और कलेवर के साथ शुरू होने वाले इस शो में कमोलिका का किरदार कौन अदा करेगा ये भी साफ हो चुका है. इस किरदार के लिए हिना खान को साइन किया गया है.

Advertisement
Advertisement