सास-बहू और घर-परिवारों की साजिशों से भरपूर सीरियल्स के लिए खास पहचान रखने वाली एकता कपूर ने औरतों को सलाह दे डाली है कि अगर किसी का पति शैतान है तो उसके लिए डायन बनने में कोई हर्ज नहीं है. एकता ने यह बयान अपनी फिल्म एक थी डायन के एक प्रमोशनल प्रोग्राम के मौके पर दिया.
दरअसल हुआ यूं कि इस मौके पर किसी ने उनसे पूछा कि औरत, देवी या डायन में से किसका साकार रूप है तो पल भर की देरी न करते हुए एकता कपूर ने कहा, ‘अगर आदमी देवता है तो उसकी पत्नी उसके लिए देवी है. वह शैतान में तब्दील हो जाता है तो उसके लिए उसकी पत्नी को डायन बनना ही पड़ता है.’
हॉरर फिल्में बनाने में दिलचस्पी रखनेवाली एकता कपूर के बारे में सभी की राय है कि वह स्वभाव से काफी अंधविश्वासी हैं. हालांकि एकता इस बात से बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखतीं. वे कहती हैं, ‘मैं कतई अंधविश्वासी नहीं हूं लेकिन हां, मेरे कुछ दृढ़ विश्वास हैं जो कभी गलत नहीं होते. मेरी धारणाएं दूसरों से कुछ अलग होती हैं और वह उनके बारे में क्या सोचते हैं यह मैं नहीं जानती.’