scorecardresearch
 

भोजपुरी वेब सीरीज बनाएंगी एकता कपूर, आम्रपाली-विक्रांत होंगे स्टार

'नच बलिये' फेम विक्रांत सिंह राजपूत टीवी क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज में नजर आएंगे. वह वेब सीरीज 'हीरो वर्दीवाला' में नजर आएंगे.

Advertisement
X
विक्रांत सिंह राजपूत-आम्रपाली
विक्रांत सिंह राजपूत-आम्रपाली

Advertisement

'नच बलिये' फेम विक्रांत सिंह राजपूत टीवी क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज में नजर आएंगे. वह वेब सीरीज 'हीरो वर्दीवाला' में नजर आएंगे.यह वेब सीरीज भोजपुरी भाषा में होगी और इसमें भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, संजय पांडेय और आम्रपाली दूबे भी नजर आने वाले हैं.

15 एप‍िसोड की होगी सीरीज

वेब सीरीज के निर्देशक महेश पांडे ने बताया कि 15 एपिसोड की इस वेब सीरीज की शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है और दर्शक अल्ट बालाजी नाम के एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर 'हीरो वर्दी वाला' सहित कई वेब सीरीज देख सकते हैं.

देशभक्त बनेंगे विक्रांत सिंह राजपूत

इस वेब सीरीज में विक्रांत सिंह राजपूत देशराज के किरदार में नजर आएंगे. यह किरदार बेहद खतरनाक और मनोरंजक है. विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म का पहला लुक काफी शानदार है. लोगों को यह पसंद आ रहा है. इसमें मेरी भूमिका बेहतरीन है. महेश पांडेय खुद इस वेब सीरीज के लेखक और निर्देशक हैं. उनके साथ काम करने में सभी को मजा आ रहा है.  

Advertisement
Advertisement