एकता कपूर को टीवी की दुनिया की क्वीन कहना गलत नहीं होगा. वो लंबे अरसे से टीवी पर राज कर रही हैं. टीवी के साथ ही एकता कपूर अब फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी कंटेंट प्रोड्यूस कर रही हैं. एकता अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत बिजी रहती हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में एकता कपूर ने अपने इस बिजी शेड्यूल और काम के बारे में बातचीत की.
एकता ने बताया कि वो एक दिन में 9 स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. उनके साथ 1000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इसके अलावा कई फ्रीलांसर भी हैं. साथ ही एकता ने ये भी बताया कि इस समय टीवी पर उनके 14 शो ऑनएयर हैं. इसके अलावा डिजिटल पर 42 शो. उन्होंने अब फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. उनकी 2019 में 3 फिल्में रिलीज हो गई हैं और एक अभी रिलीज होनी बाकी है.
इसके अलावा एकता ने आलोचना पर भी बात की. एकता ने कहा- मनोरंजन और कला का मतलब अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होता है. फाइनेंशियल स्टेवल लोग यथार्थवाद को देखना चाहते हैं. मैं एक महिला का साड़ी भी उतना ही सम्मान करती हूं जितना कि एक स्विमसूट पहनने वाली महिला का.
बता दें कि एकता कपूर #Alt-Imagination: The Radical & the Regressive. Interpreting love, desire & ambition in India सेशन में शिरकत की.