सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके प्रशंसक एक्टर की पर्सनालिटी और उनके काम को तो याद कर ही रहे हैं साथ ही उनकी सुसाइड को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिल रही है. केस अब सीबीआई के हाथों में सौंप दिया गया है. इसके इतर सुशांत के फैन्स उनके काम को काफी मिस कर रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को दर्शकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला. अब सुशांत के करियर का पहना सीन सामने आ गया है. एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स काफी समय से एकता कपूर से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि सुशांत के पहले शूट के सीन्स शेयर करें. एकता ने इंस्टाग्राम पर करीब तीन मिनट का वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के पहले सीरियल किस देश में है मेरा दिल का है जब शो में उनकी एंट्री होती है. अपने पहले सीन में भी सुशांत एकदम परफेक्ट नजर आ रहे हैं. उनकी एंट्री शो में स्टाइलिश अंदाज में होती है. इसके बाद वे शो के सह कलाकार के साथ फुटबॉल खेलते नजर आते हैं. अपने पहले वीडियो के लिहाज से सुशांत का कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है.
View this post on Instagram
अब 65 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग कर सकेंगे शूट, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश
21 अगस्त को सुशांत मामले में सुनवाई करेगी बॉम्बे हाई कोर्ट
वीडियो के साथ एकता ने कैप्शन में लिखा- कई सारे लोग मुझसे सुशांत के पहले सीन के बारे में कह रहे हैं. ये पहला सीन था जह हम लोगों ने सुशांत के साथ शूटिंग की थी. किस देश में है मेरा दिल सीरियल से सुशांत का ये पहला सीन था. भले ही उस शो में वे सेकंड लीड एक्टर थे मगर हमें पता था कि आगे चलकर वे काफी नाम कमाने वाले हैं और उन्होंने ऐसा किया भी. इस खूबसूरत आत्मा के लिए ढेर सारा प्यार और प्रार्थना. बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर ली. सुसाइड की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. फिहलाल मामले की जांच चल रही है.