scorecardresearch
 

एस्ट्रोलॉजर की सलाह पर एकता कपूर ने रखा बेटे का ये खास नाम

Ekta Kapoor son name Ravie Kapoor फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर बेटे की मां बन गई हैं. एकता के पहले बच्चे का जन्म 27 जनवरी को सरोगेसी के जरिए हुआ.

Advertisement
X
लक्ष्य कपूर संग एकता कपूर  PHOTO: इंस्टाग्राम
लक्ष्य कपूर संग एकता कपूर PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Ekta Kapoor son name Ravie Kapoor फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर बेटे की मां बन गई हैं. एकता के पहले बच्चे का जन्म 27 जनवरी को सरोगेसी के जरिए हुआ. बेटे के जन्म की खबर मिलते ही टीवी और फिल्म जगत से एकता कपूर को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं. इसी के साथ ये सवाल भी पूछा जाने लगा है कि एकता कपूर के बेटे का नाम क्या है. इस सवाल का जवाब देते हुए एकता कपूर ने बताया है कि बेटे का नाम रव‍ि कपूर रखा गया है.

एकता कपूर ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट शेयर करते हुए बेटे के नाम का खुलासा किया. एकता ने ल‍िखा, "ईश्वर की कृपा से मुझे कर‍ियर में बहुत कामयाबी मिली. लेकिन मेरी ज‍िंदगी में ईश्वर की तरफ से द‍िया ये तोहफा सबसे खास है. ये समय मेरे पूरे परिवार के ल‍िए बेहद खास है. मैं एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रही हूं. इस दुन‍िया में मेरे बेटे रव‍ि कपूर के साथ ज‍िंदगी के नए सफर की ये शुरुआत है. "

Advertisement

बेटे का नाम र‍व‍ि क्यों रखा

एकता कपूर ने अपने बेटे का नाम रव‍ि कपूर रखा है. इस नाम के पीछे एकता कपूर के पापा बॉलीवुड के स्टार ज‍ितेंद्र से कनेक्शन है. दरअसल, रव‍ि ज‍ितेंद्र का र‍ियल नाम है. उन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लि‍या था. एकता कपूर ने अपने बेटे को पापा का नाम दिया है.

एकता ने एस्ट्रोलॉजर की सलाह के बाद रखा नाम

एस्ट्रोलॉजी में यकीन रखने वाली एकता के बेटे का नाम भी एस्ट्रोलॉजर की सलाह के बाद रखा है. बॉलीवुड सेलेब के बीच मशहूर एस्ट्रोलॉजर संजय बी जुमानी ने स्पॉटबाय के इंटरव्यू में इस पर खुलासा किया. उन्होंने बताया, एकता कपूर उनकी पुरानी क्लाइंट हैं. अब वो एकता को बहन की तरह मानते हैं. मैं बस इतना कह सकता हूं कि बेटे के नाम के पहले शब्द में अंग्रेजी का अक्षर E होना भाग्यशाली होगा. बता दें एकता के बेटे के नाम के आख‍िर में E शब्द आता है.

View this post on Instagram

Hanging with d golden girls

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एकता का बेटा स्वस्थ है और जल्द ही घर आ जाएगा. तीन साल पहले एकता के भाई तुषार के घर भी बेटा हुआ था. उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है. तुषार के बेटे का जन्म भी सरोगेसी तकनीक के सहारे हुआ था. एकता कपूर अपने भतीजे लक्ष्य के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट डालती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement