scorecardresearch
 

एकता लाएंगी नई वेब सीरीज होम, पापा जितेंद्र ऐसे कर रहे प्रमोशन

एकता कपूर अपनी एक और वेब सीरीज ला रही हैं. इसका प्रमोशन भावुक अंदाज में जितेंद्र कर रहे हैं. देख‍िए इसका वीडियो

Advertisement
X
वीडियो में जितेंद्र
वीडियो में जितेंद्र

Advertisement

एकता कपूर अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर एक नई सीरीज ला रही हैं, जिसका नाम है 'होम'. इसका प्रमोशन करने के लिए एकता ने अपने पिता जितेंद्र का सहारा लिया है.

एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जितेंद्र अपने पुराने घर के साथ अपनी यादें साझा करे नजर आ रहे हैं. साथ ही वे दर्शकों से भी अपने घर से जुड़ी यादें शेयर करने की गुजारिश कर रहे हैं.

My hero my dad my HOME ! We launch our most special show campaign with my dad at d place he calls #home ! Send in ur photos or videos n we will share d best ones #home #altbalajioriginal

A post shared by Ek❤️kzk N Lailamajnu (@ektaravikapoor) on

बता दें कि जितेंद्र यानी रवि कपूर कभी मुंबई में एक चॉल में रहते थे. अब राजा राममोहन रॉय मार्ग हो चुके इस एरिया में उनका पहला घर है और उनकी खोली (रूम) का नंबर ए 24 थी. इस वीडियो में जितेंद्र कह रहे हैं कि उनकी मां कहती थी कि घर खरीदने के लिए पैसे लगते हैं, लेकिन जब लोग वहां रहने लगते हैं तो वो घर अनमोल हो जाता है.

Advertisement

कसौटी जिंदगी... में अनुराग का रोल करेगा ये एक्टर, एकता ने द‍िया हिंट

एकता कपूर अपने एक और शो के कारण चर्चा में हैं. ये शो है कसौटी जिंदगी की 2. उनके प्रोडक्‍शन का ये पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' सितंबर से शुरू हो रहा है. इसकी कास्‍ट‍िंग पूरी हो चुकी है. पिछले दिनों इसका प्रोमो भी लॉन्‍च हुआ था.

स्‍टार प्‍लस ने बताया है कि कसौटी जिंदगी की-2  10 सितंबर से शुरू होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा. 'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है. नए शो का टीजर भी इसी जैसा है. इस सीरीयल में अब एरिका फर्नांडीज लीड रोल में हैं. वे पहले सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आ चुकी हैं. एरिका श्वेता तिवारी जैसी ही नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement