27 जनवरी को मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर नए मेहमान ने दस्तक दी. एकता का ये बेबी बॉय सरोगेसी तकनीक के सहारे पैदा हुआ था. तुषार कपूर, शाहरुख खान और करण जौहर के बाद एकता भी बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हो गई हैं जिनके घर सरोगेसी के जरिए बेबी पैदा हुआ है. सुष्मिता सेन के बाद अब एकता कपूर भी सिंगल मॉम हो चुकी हैं. एकता ने अपने बच्चे का नाम रवि कपूर रखा है.
उन्होंने ये नाम अपने पिता जितेंद्र के नाम पर रखा. दरअसल जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर ही है. एकता ने हाल ही में अपने बेबी के साथ पहली तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वे अपने बेटे के हाथों के साथ नज़र आ रही है. एकता ने कहा था - मैं आज अपने आपको लकी महसूस कर रही हूं. मैं मां के रूप में अपने इस सफर में आगे बढ़ने के लिए काफी उत्साहित हूं.'
खास बात ये है कि एकता के अच्छे दोस्त और प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर ने भी अपने एक बच्चे का नाम यश रखा था. यश करण के पिता के नाम है. बच्चे के आने से पूरा परिवार काफी खुश नज़र आया था. एकता के भाई तुषार ने कहा था - 'मैं घर में अपने भांजे के आने की खुशखबरी से बहुत उत्साहित हो गया था. एकता मेरे बेटे लक्ष्य की भी देखभाल एक मां की तरह ही करती हैं. मुझे उम्मीद है कि वो अपनी मां बनने के इस रोल को भी शानदार तरीके से निभाएगी. बेबी के साथ ही एकता के जीवन में नए आयाम की शुरूआत हो चुकी है.
View this post on Instagram
#EXCLUSIVE: @ektaravikapoor's first pic with her baby boy #RavieKapoor is out! 👶🤩❤
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
वही जितेंद्र ने कहा था - 'मैं और मेरी पत्नी इस खबर को सुनकर बहुत ज्यादा खुश थे. परिवार में लोगों को ऐसा लगता है कि ये बच्चा मेरी तरह दिखता है मगर छोटे-छोटे बच्चों का लुक रोज़ बदल जाता है इसलिए ये कहना मुश्किल है कि बड़े होने पर ये कैसा दिखाई देगा. मैं अब शांति के साथ स्वर्ग सिधार सकता हूं क्योंकि मेरे दोनों बच्चों के पास लक्ष्य और रवि जैसे प्यारे बच्चे मौजूद हैं.'