scorecardresearch
 

जब सुशांत ने पहली बार जीता था अवॉर्ड, एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो

एकता कपूर ने अपने सीरियल पवित्र रिश्ता से सुशांत सिंह राजपूत को लॉन्च किया था. इस शो में उन्होंने मानव देशमुख का किरदार निभाया था. सुशांत के काम को सालों तक पसंद किया गया और आज भी याद किया जाता है. इसी के चलते सुशांत ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत-एकता कपूर
सुशांत सिंह राजपूत-एकता कपूर

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया छोड़ जाने के बाद उनके टीवी और बॉलीवुड के साथियों को उनकी याद सता रही है. जहां कई एक्टर्स इमोशनल पोस्ट, कविता और वीडियो के जरिए सुशांत को अलविदा बोल रहे हैं वहीं एकता कपूर इस दर्द से नहीं निकल पाई हैं. एकता लगातार सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कोई ना कोई बात पोस्ट कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में सुशांत के पहले अवॉर्ड जीतने का पुराना वीडियो शेयर किया.

एकता कपूर ने अपने सीरियल पवित्र रिश्ता से सुशांत सिंह राजपूत को लॉन्च किया था. इस शो में उन्होंने मानव देशमुख का किरदार निभाया था. सुशांत के काम को सालों तक पसंद किया गया और आज भी याद किया जाता है. मानव का किरदार दर्शकों का फेवरेट था और इसी के चलते सुशांत ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. अब एकता कपूर ने वो वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें एक्टर को पहली बार अवॉर्ड से नवाजा गया था.

Advertisement

इस वीडियो में आप सुशांत को ITA अवॉर्ड के मंच पर अपना पहला अवॉर्ड जीतते देख सकते हैं. सुशांत के नाम का ऐलान होते ही एक्ट्रेस और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे खुशी से चीख पड़ी थीं. अवॉर्ड जीतने के बाद सुशांत ITA, एकता कपूर, बालाजी टेलीफिल्म्स और आखिर में अपनी मां को शुक्रिया कहते हैं. सुशांत ने एकता को खुद को पवित्र रिश्ता में काम देने का शुक्रिया कहा था. उन्होंने अपने इस अवॉर्ड को अपनी मां को समर्पित किया था.

View this post on Instagram

Sushant 1st award ever wins a #marutidzire .. popular actor #itaawards2010 ..memories..

A post shared by Anu Ranjan (@anuranjan1010) on

सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने कई अवॉर्ड्स जीते थे. इसमें बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड, गोल अवॉर्ड्स संग अन्य शामिल थे. उनका किरदार मानव देशमुख दर्शकों का फेवरेट था, जिसे आज भी याद किया जाता है. पवित्र रिश्ता शो से ही सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने डेटिंग शुरू की थी. दोनों का रिश्ता 6 सालों तक चला था.

अभय देओल का खुलासा, फिल्म हिट होने के बाद भी अवॉर्ड शो में दिखाया गया नीचा

भूमि पेडनेकर ने लिखी सुशांत के लिए कविता, बोलीं- तुम याद आओगे SSR

Advertisement

नहीं रहे सुशांत सिंह राजपूत

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. खबर है कि वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. सुशांत का अंतिम संस्कार उनके परिवार और बॉलीवुड को-स्टार्स की मौजूदगी में मुंबई में हुआ था. बाद में पटना में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया गया. सुशांत के इतना बड़ा कदम उठाने की वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस अभी भी इस मामले की तफ्तीश करने में लगी है. सुशांत के सुसाइड की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस उनके करीबियों और दोस्तों से पूछताछ कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement