scorecardresearch
 

एकता कपूर ने स्मृति ईरानी संग शेयर की पुरानी फोटो, मंत्री बोलीं- पतले हुआ करते थे कुछ लोग

एकता कपूर ने स्मृति ईरानी और तरुण कात्याल संग अपनी पुरानी फोटो शेयर की है. उन फोटो में एकता और स्मृति को पहचानना भी मुश्किल है. लेकिन इस थ्रोबैक फोटो को खास बना दिया है केंद्रीय मंत्री के मजेदार जवाब ने.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी और एकता कपूर
स्मृति ईरानी और एकता कपूर

Advertisement

टीवी क्वीन एकता कपूर ने टेलीविजन इतिहास में एक से बढ़कर एक सीरियल दिए हैं. उनका सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी तो सुपरहिट था. उसी सीरियल के जरिए हर घर तक पहुंच गई थीं तुलसी यानी स्मृति ईरानी जो आज देश की मंत्री भी हैं. एकता कपूर ने स्मृति ईरानी संग अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो के जरिए दिखाया है कि इतने सालों में वो और स्मृति ईरानी कितना बदल गई हैं.

एकता-स्मृति की थ्रोबैक फोटो

एकता कपूर ने स्मृति ईरानी और तरुण कात्याल संग अपनी पुरानी फोटो शेयर की है. उन फोटो में एकता और स्मृति को पहचानना भी मुश्किल है. लेकिन इस थ्रोबैक फोटो को खास बना दिया है केंद्रीय मंत्री ने जिन्होंने एकता की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर दिया है. वो लिखती हैं- पतले हुआ करते थे कुछ लोग.

Advertisement

View this post on Instagram

Three of us ! Wat e throwback #tarunkatyal @smritiiraniofficial n moi! #thenandnow

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

अब स्मृति ईरानी का ये जवाब हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है और इस बात की भी पुष्टि कर रहा है कि बदलते समय के साथ इंसान भी कितना बदल जाता है. वैसे बता दें कि एक बार के लिए समय के साथ एकता कपूर और स्मृति ईरानी की शक्ले जरूर थोड़ी बदली हैं लेकिन उनकी दोस्ती आज भी उतनी ही गहरी है जितनी क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल के समय थी.

मुंबई के स्टेशन में उमड़े मजदूर, कंगना की बहन बोलीं जो मरना चाहते उन्हें जाने दो

लॉकडाउन में भी खुद को फिट रख रहे अनिल कपूर, ये तस्वीरें हैं गवाह

एकता कपूर ने की दिहाड़ी मजदूरों की मदद

वैसे इस समय एक तरफ अगर स्मृति ईरानी मंत्री होने के नाते इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रही हैं तो वही दूसरी तरफ एकता कपूर ने भी दिहाड़ी मजदूरों की भलाई के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी पूरे एक साल की सैलरी ना लेने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि इस मुश्किल समय में वो उन लोगों को नजरअंदाज नहीं कर सकती जो दिन-रात एक सीरियल के सेट पर काम करते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement