scorecardresearch
 

बेटे रवि संग एकता कपूर की पहली जन्माष्टमी, यूं किया सेलिब्रेट

टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के लिए इस बार की जन्माष्टमी काफी खास थी. मां बनने के बाद ये उनकी बेटे रवि कपूर संग पहली जन्माष्टमी थी. एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर और भांजे लक्ष्य कपूर संग जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से सेलिब्रेट किया.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया. टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के लिए इस बार की जन्माष्टमी काफी खास थी. दरअसल मां बनने के बाद ये उनकी बेटे रवि कपूर संग पहली जन्माष्टमी थी. इस खास मौके पर एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर और भांजे लक्ष्य कपूर संग जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से सेलिब्रेट किया.

एकता जन्माष्टमी के दिन बेटे रवि कपूर, भांजे लक्ष्य और अपनी दोस्त हरलीन कौर के साथ मुंबई में जुहू स्थित इस्कॉन टेंपल गई थीं. एकता कपूर ने इंस्टा पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- मेरे दो कृष्ण जी. वीडियो में एकता की दोस्त हरलीन ने उनके बेटे रवि कपूर को पकड़ा हुआ है.

View this post on Instagram

Mere do krishan ji

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

Advertisement

हरलीन कह रही हैं कि मैंने कृष्णा को पकड़ा हुआ है. ये एक स्पेशल दिन है. वहीं एकता वीडियो में लक्ष्य की तरफ कैमरा घुमाकर कह रही हैं कि देखो मेरा दूसरा कृष्णा. वीडियो में एकता कपूर के बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा है.

अभी तक एकता कपूर ने बेटे की तस्वीर मीडिया से शेयर नहीं की है. पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह ने बताया था कि एकता का बेटा किसकी तरह दिखता है. वीडियो में एकता कपूर मोना से पूछती हैं कि रवि क्या मुझसे मिलता है, उसकी शक्ल मेरे जैसी है? जवाब में मोना ने हंसते हुए कहा, "नो. ये बहुत ज्यादा क्यूट और हैंडसम है."

Advertisement
Advertisement