साक्षी तंवर के सुपरहिट टीवी शो कहानी घर-घर की को फैंस आज भी नहीं भूले हैं. एक बार ये शो फिर से लौटने वाला है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर कसौटी जिंदगी के बाद कहानी घर-घर की शो को दोबारा लाने वाली हैं.
फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि शो में साक्षी तंवर नजर आएंगी. इस बार साक्षी नए शो की स्टोरी को बताते चलेंगी. लेकिन साक्षी को रोल परमानेंट नहीं होगा. एकता कपूर ने इस शो की पूरी तैयारी कर ली है, इन दिनों नए शो में नए चेहरों को लाने की तैयारी चल रही है.
बता दें 18 साल पहले कहानी घर-घर की शो पहली बार ऑनएयर किया गया था. ये शो छोटे पर्दे पर सुपरहिट साबित हुआ और 8 साल तक चला. इस शो ने साक्षी तंवर को पहचान दी. इस शो के सभी किरदार फैंस के दिल में खास जगह आज भी रखते हैं.
एकता कपूर इन दिनों कई पुराने सीरियल्स की सीरिज चला रही हैं. इनमें नागिन सीरीज सबसे हिट है. अब कसौटी जिंदगी के बाद कहानी घर-घर की देखने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है.