सलीम-जावेद की जोड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं. हिंदी सिनेमा के इतिहास में इस जोड़ी ने 'शोले' और 'जंजीर' से लेकर 'डॉन' और 'शान' जैसी कुल 23 फिल्मों के लिए पटकथा लिखने का काम किया. एक समय था जब फिल्म के पोस्टर पर दोनों के नाम का साथ लिखा होना, अच्छी कहानी की गारंटी हुआ करती थी, लेकिन 1987 में 'मिस्टर इंडिया' इस जोड़ी की आखिरी फिल्म बनी.
सलीम खान पटकथा लेखन से खुद को अलग कर चुके हैं, वहीं जावेद अख्तर अब फिल्मों के लिए गीत लिखते हैं. यह इन दो मशहूर शख्सियतों की वर्तमान स्थिति है. दोनों ही अपनी जिंदगी में खुश हैं और आमतौर पर सामाजिक कार्यक्रमों में साथ शिरकत करते हुए भी नजर आते हैं. लेकिन बॉलीवुड के दिल में एक सवाल हमेशा से चुभता रहा है कि आखिर यह जोड़ी टूटी क्यों? हालांकि बताया जाता है कि सलीम और जावेद की ईगो का आपस में टकराना जोड़ी टूटने का कारण रहा, लेकिन 23 हिट फिल्मों के बाद ईगो की टक्कर किस बात पर हुई, कोई नहीं जानता.
दरअसल, हिंदी सिनेमा में इन दिनों बायोपिक का चलन जोरो पर है. 'भाग मिल्खा भाग' और हालिया रिलीज 'मैरी कॉम' इस ओर सबसे ताजा उदाहरण हैं और सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी यह है कि एकता कपूर सलीम-जावेद की जोड़ी पर फिल्म बनाने की योजना रखती हैं. एकता से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह इस फिल्म को लेकर योजना बनाने में जुट गई हैं और उम्मीद है कि फिल्म जल्द शुरू हो जाएगी. फिल्म को सलीम खान और जावेद अख्तर से भी बात हुई है और उन्होंने शुरुआती बातचीत में इस ओर इजाजत भी दे दी है.
सलमान और फरहान की जोड़ी?
बताया जाता है कि पर्दे पर सलीम-जावेद की जोड़ी को जीवंत करने के लिए एकता कपूर दोनों शख्सियतों की संतान यानी सलमान खान और फरहान अख्तर से भी बातचीत करने वाली हैं. यानी अगर सबकुछ ठीक रहा तो सलमान खान पर्दे पर अपने पिता सलीम खान और फरहान अख्तर पिता जावेद अख्तर की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म की कहानी को लेकर जो चर्चा सामने आ रही है, उसके मुताबिक यह फिल्म सलीम-जावेद की शुरुआती दोस्ती से लेकर फिल्मी दुनिया में उनकी बादशाहत और फिर दोस्ती में दरार तक की गाथा होगी. यानी फिल्म में कई सवालों के जवाब होंगे, वहीं 70 और 80 के दशक के बॉलीवुड की बानगी भी सामने आएगी.