scorecardresearch
 

बड़े पर्दे पर 'गे लवस्टोरी' लेकर आएंगी एकता कपूर!

इमरान खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'ब्रेक के बाद' के जरिए अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले डायरेक्टर दानिश असलम एक नई फिल्म लेकर आने वाले हैं. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा होगा एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स पर.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

इमरान खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'ब्रेक के बाद' के जरिए अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले डायरेक्टर दानिश असलम एक नई फिल्म लेकर आने वाले हैं. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा होगा एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स पर.

Advertisement

फिल्म में होगी रोमियो-जूलियट की लवस्टोरी, लेकिन एक जबरदस्त ट्विस्ट के साथ. फिल्म में आपको देखने को मिलेगी 'गे लवस्टोरी'. एक टैब्लॉयड के मुताबिक फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर करेंगी और उन्होंने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी भी दे दी है.

खबरों के मुताबिक, 'फिल्म की स्क्रिप्ट अनु मेनन ने लिखी. मेनन इससे पहले फिल्म 'लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क' की स्क्रिप्ट लिखी है. दानिश को उनका स्टोरी कॉन्सेप्ट पसंद आया और वो इसे बड़े पर्दे पर लाने के लिए राजी हो गए. फिल्म मई में आएगी.'

सूत्र ने बताया कि फिल्म की कास्ट मार्च के अंत तक फाइनल कर दी जाएगी. फिल्म की स्टोरी दो लड़कों और एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों लड़कों के परिवारों में आपसी मनमुटाव है. दोनों में से एक लड़का समलैंगिक (होमोसेक्सुअल) है. यही बात स्टोरी को और दिलचस्प व हटकर बनाती है.

Advertisement

खबर की पुष्टि को लेकर जब दानिश से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा 'मुझे अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है. कृपया बालाजी से बात करें. ये मेरी फिल्म जरूर है लेकिन बालाजी इसके प्रोड्यूसर हैं, इसलिए वही फिल्म की आधिकारिक घोषणा करेंगे.'

Advertisement
Advertisement