एक सूत्र के मुताबिक, एकता हर एपीसोड में मौजूद नहीं रहेंगी, लेकिन उनके पास बाकी जजों के फैसलों को रद्द करने का अधिकार रहेगा. सूत्र ने बताया, 'शो के निर्माता अब भी उनकी सटीक भूमिका पर काम कर रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि वह 'महा निर्णायक' हो सकती हैं. एकता केवल कुछ महत्वपूर्ण एपिसोड में ही मौजूद होंगी और उनके पास बाकी तीनों जजों के फैसले को खारिज करने का अधिकार होगा.'
सूत्र ने बताया कि, एकता के पास किसी बाहर हुए कपल को वापस लाने और किसी भी कपल को हटाने का अधिकार भी होगा.
शो के चौथे जज बनने के लिए विद्या बालन और करीना कपूर जैसी अदाकाराओं से संपर्क किया गया था, लेकिन बातचीत का अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है. हालांकि, राइटर चेतन भगत की शो के जज रूप में शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है. जजों के अलावा, 'मास्टर शेफ इंडिया 4' के निर्णायक रणवीर बरार अपनी पत्नी पल्लवी बरार के साथ कंटेस्टेंट में शामिल हो सकते हैं.
इनपुट: IANS