एकता कपूर की वेब सीरीज XXX 2 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जो मामला आर्मी के अपमान से शुरू हुआ था, अब वो एकता बनाम हिदुंस्तानी भाऊ की लड़ाई बन गया है. एक तरफ हिंदुस्तानी भाऊ बार-बार एकता कपूर को चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं एकता भी उनके अंदाज और बयानों पर सवाल खड़े कर रही हैं.
हिना ने किया एकता का सपोर्ट
अब एकता की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस हिना खान ने उनका समर्थन किया है. सोशल मीडिया पर हिना खान ने ना सिर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को आड़े हाथों लिया है बल्कि कई लोगों को आईना दिखाने का भी काम किया है. एक्ट्रेस एक यूजर के सवाल पर तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं- आर्मी का अपमान किसी को सहन नहीं करना चाहिए, लेकिन क्या उस गलती को सुधारा नहीं गया था? लेकिन क्या आप इस बात की सफाई दे सकते हैं कि एक शख्स को रेप की धमकियां दी जा रही हैं. एक शो के चलते क्या एक महिला और उसके परिवार को प्रताड़ित किया जाएगा. आप खुद एक महिला हैं, आप बताइए.
Should not be acceptable to any of us, but that unintentional mistake was rectified.Wasn’t it?
Would you justify though the threats of rape against her and her family?A mistake on a fictional show should Harass a real woman and her family? You are a woman yourself, you tell me? https://t.co/B5L6EwS7wT
— Hina Khan (@eyehinakhan) June 10, 2020
इलाज के लिए संघर्ष कर रहा ये टीवी एक्टर, सलमान से लगाई मदद की गुहार
सोनू सूद का खुद को हीरो मानने से इंकार, इन्हें बताया रियल लाइफ सुपरहीरो
नागिन 5 में नजर आएंगी हिना
इससे पहले भी हिना खान ने एकता के सपोर्ट में ट्वीट किया था. हिना ने एकता की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने रेप की धमकियों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और मजबूती से अपना पक्ष रखा. इस समय एक्ट्रेस के दोनों ट्वीट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई एक्ट्रेस का समर्थन कर रहा है तो कोई सवाल भी खड़े कर रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान एक बार फिर एकता कपूर के साथ काम करने जा रही हैं. वो उनके सीरियल नागिन 5 में लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं. हिना के साथ सुरभि चंदना भी एक अहम रोल निभाएंगी. ऐसे में सीरियल को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.