scorecardresearch
 

अगले सीजन में इस एक्ट्रेस को 'नागिन' बनाएगी एकता कपूर? दिया हिंट

नागिन 4 में बदल सकती है स्टार कास्ट. एकता कपूर ने एक एक्ट्रेस को दिया ऑफर. नागिन 3 में सुरभ‍ि ज्यो‍ति निभा रही हैं नागिन की भूमिका.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

Advertisement

टीवी के पॉपुलर शो नागिन से कई एक्ट्रेस ने पहचान बनाई है. नागिन की लीड भूमिका निभाकर मॉनी रॉय ने फिल्मों तक में एंट्री की. वे पिछले दिनों र‍िलीज हुई फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं. अब नागिन 4 की चर्चा शुरू हो गई है. इसमें एक नई एक्ट्रेस लीड रोल कर सकती है.

बताया जा रहा है कि अगले सीजन में सुरभि ज्योति की बजाय अन्य एक्ट्रेस नागिन की भूमिका कर सकती है. ये ईशा चोपड़ा हो सकती है, जो कि एकता कपूर की पसंद हैं. वे पहले पीओडब्ल्यू- बंदी युद्ध के में नजर आई हैं. एकता और ईशा अच्छी दोस्त हैं. एकता ने ईशा से पूछा है कि क्या वे नागिन 4 में नागिन बनेंगी.

View this post on Instagram

I have decided to leave it all behind and pursue a career in daily soaps. They said I was all wrong for it but now it’s time for me to prove them wrong, and be the #bahu I was always knew I was meant to be. Please bless me for this journey ahead. #jaimatadi . #justkidding #itsaspoof #tvparody #tvcommercial

Advertisement

A post shared by Eisha Chopra (@eishachopra) on

एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- मैं सब पीछे छोड़कर डेली सोप्स में करियर बनाने का सोचा है. वे कहते थे मैं गलत हूं, लेकिन अब उन्हें गलत साबित करने का समय आ गया है. मैं हमेशा से बहू बनने का इरादा रखती थीं. कृपया मुझे इस नई जर्नी के लिए आशीर्वाद दें.

मालूम हो कि नागिन 3 बार्क रेटिंग में हमेशा टॉप पर रहता है. तीसरे सीजन की स्टारकास्ट पूरी तरह बदली हुई थी. नागिन-3 में अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति नागिन के रोल में नजर आई. पिछले सीजन में नागिन के रोल में मौनी रॉय और अदा खान थीं.

Advertisement
Advertisement