scorecardresearch
 

फिर से 'के' फैक्टर के साथ आई एकता कपूर

एकता कपूर के लिए हमेशा से 'के' फैक्टर को लकी माना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ साल में उन्होंने इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन 'कुक्‍कू माथुर की झंड हो गई' से एकता एक बार फिर 'के' फैक्टर लेकर आ रही हैं.

Advertisement
X
फिल्‍म 'कुक्‍कू माथुर की झंड हो गई' का एक दृश्‍य
फिल्‍म 'कुक्‍कू माथुर की झंड हो गई' का एक दृश्‍य

एकता कपूर के लिए हमेशा से 'के' फैक्टर को लकी माना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ साल में उन्होंने इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है. पिछले कुछ समय में एकता ने 'क्या कूल हैं हम' के अलावा किसी अन्य फिल्म की शुरुआत 'के' से नहीं की है.

Advertisement

इस बीच एकता कपूर ने 'एक थी डायन', 'शूटआऊट एट वडाला', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा', 'लुटेरा', 'शादी के साइड इफेक्ट्स' और 'रागिनी एमएमएस-2' जैसी फिल्में बनाईं जो 'के' शब्द से शुरू नहीं होतीं.

बहरहाल, कुछ भी हो लेकिन एकता 'कुक्‍कू माथुर की झंड हो गई' से एक बार फिर 'के' फैक्टर को लेकर आ रही हैं. यही नहीं इस फिल्म के लिए पूरी फ्रेश टीम है और वे चाहती थीं कि फिल्म का टाइटल 'के' से शुरू हो. उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि यह 'के' फैक्टर हमेशा की तरह उनके लिए लकी साबित होगा.

'कुक्‍कू माथुर की झंड हो गई' के डायरेक्टर अमन सचदेवा हैं और सिद्धार्थ गुप्ता और सिमरन कौर मुंडी फिल्म में लीड रोल में हैं. यह फिल्‍म 30 मई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement