मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और बिग बॉस से फेम पाने वाली एली अवराम आपको एक साथ नजर आएंगे. अब्बास-मस्तान की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में ये दोनों एक साथ दिखेंगे.
एक
अखबार के मुताबिक इस फिल्म में कपिल और एली एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. एली ने बॉलीवुड में मिकी वायरस से डेब्यू किया था. इस फिल्म में एली के अपोजिट मनीष
पॉल थे, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.
हुस्न की मलिकाओं ने लूट ली करन जौहर की शाम
अब्बास मस्तान की इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.