फिल्म 'मिकी वायरस' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाली स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस एली अवराम का कहना है कि वह फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की बायोपिक में काम करना चाहेंगी. एली टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' से सुर्खियों में आईं थी.
उन्होंने बुधवार को अपने 25वें जन्मदिन पर मुंबई में एक धमाकेदार पार्टी रखी थी. इसमें डेजी शाह, सूरज पंचोली, करणवीर सिंह बोरा, मनीष पॉल , वरुण शर्मा और वीजे एंडी, मुकेश छाबरा और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की थी.
यह पूछे जाने पर कि वह किसकी बायोपिक में काम करना चाहेंगी? एली ने कहा, 'मैं मर्लिन मुनरो की भूमिका निभाना चाहूंगी. मर्लिन मुनरो की भूमिका निभाना दिलचस्प होगा. यह वास्तव में निभाने के लिहाज से मजेदार किरदार होगा.'
एली की आगामी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' 25 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसमें उनके साथ हास्य कलाकार कपिल शर्मा हैं. फिल्म का ट्रेलर 13 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
इनपुट: IANS