सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स का स्ट्रगल हाइलाइट हुआ है. ये तो किसी से छिपा नहीं है कि किसी भी छोटे शहर से आकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं होता है. कई सारे एक्टर्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने नाम कमाने के लिए खूब संघर्ष किया. दूसरे देश से आने वाले आर्टिस्ट्स को भी यहां अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. हाल ही में एक्ट्रेस एली अवराम ने अपने बॉलीवुड स्ट्रगल्स के बारे में बताया है.
स्वीडन से आने वाली एली एवराम ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब वे यहां आईं तो उनके लिए यहां पर आकर रहना बहुत मुश्किल था. उन्हें रहने के लिए कमरा ढूंढ़ना आसान नहीं था. एक तो मैं विदेशी थी और अकेली लड़की थी. जहां भी कोशिश करो हमेशा जवाब ना ही रहता था. उन्हें काफी संघर्ष कर के रहना पड़ा. वे छोटे से कमरे में रहती थीं जहां कॉकरोच और छिपकलियां भरी हुई थीं. मेरी उनसे दोस्ती भी हो गई थी.
डेली शोप के बाद खतरनाक स्टंट करेंगी निया शर्मा, कब शुरू होगा KKK: मेड इन इंडिया?
सुशांत केस में रिया पर FIR के बाद अंकिता लोखंडे का पोस्ट, लिखा- सच जीतता है
बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में आई हैं नजर
एक्ट्रेस ने अपने काम के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे स्वीडन से भारत आकर काम करने में 3 साल का समय लगा. मेरे पिता काफी स्ट्रिक्ट थे और नहीं चाहते थे कि मैं दूसरे देश में जाकर काम करूं. मैंने उनसे पहले ही कह दिया था कि मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हूं. मैं एक जूलरी शॉप पर काम कर के पैसे बचाती थी ताकि मैं अपने सपने को पूरा कर सकूं. मेरे पिता मुझसे इंप्रेस हुए और उन्होंने मुझे भारत आने की छूट दे दी. एक्ट्रेस की बात करें तो वे मलंग, जबरिया जोड़ी, हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में नजर आईं थी.