scorecardresearch
 

पंद्रह रातों तक बिना सोए शूटिंग करते रहे विद्या बालन और इमरान हाशमी

किसी भी काम में कामयाबी तभी हासिल हो सकती है जब आप उसे पूरी शिद्दत के साथ करें. ऐसा ही कुछ हमारी अधूरी कहानी की टीम के साथ भी है.

Advertisement
X
विद्या बालन और इमरान हाशमी
विद्या बालन और इमरान हाशमी

किसी भी काम में कामयाबी तभी हासिल हो सकती है जब आप उसे पूरी शिद्दत के साथ करें. ऐसा ही कुछ 'हमारी अधूरी कहानी' की टीम के साथ भी है. फिल्म की लीड जोड़ी इमरान हाशमी और विद्या बालन ने भी शूटिंग के दौरान इस बात का परिचय दिया है.

Advertisement

इमरान और विद्या मोहित सूरी के साथ एक होटल में शूटिंग कर रहे थे तो अपने 15 दिन के शेड्यूल के दौरान दोनों लगातार रात के समय सो नहीं सके.

मोहित बताते हैं, 'फिल्म में इमरान उद्योगपति का किरदार निभा रहे हैं जिसे दुनिया भर में कई होटल होते हैं. विद्या बालन फलॉरिस्ट के किरदार में हैं जो उनके एक होटल में काम करती है. दोनों के लिए असल होटल में शूट करने की जरूरत थी. लेकिन मुश्किलें उस समय पैदा हो गईं जब होटल वालों ने कहा कि आप रात को दो बजे से लेकर सुबह साढ़े छह बजे तक ही शूटिंग कर सकते हैं. इस तरह अगले 15 दिन तक शूटिंग को इसी समय में अंजाम दिया जाने लगा. विद्या और इमरान ने बेहतरीन ढंग और बिना शिकायत के काम किया.'

Advertisement

फिल्म 12 जून को रिलीज हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement