किसी भी काम में कामयाबी तभी हासिल हो सकती है जब आप उसे पूरी शिद्दत के साथ करें. ऐसा ही कुछ 'हमारी अधूरी कहानी' की टीम के साथ भी है. फिल्म की लीड जोड़ी इमरान हाशमी और विद्या बालन ने भी शूटिंग के दौरान इस बात का परिचय दिया है.
इमरान और विद्या मोहित सूरी के साथ एक होटल में शूटिंग कर रहे थे तो अपने 15 दिन के शेड्यूल के दौरान दोनों लगातार रात के समय सो नहीं सके.
मोहित बताते हैं, 'फिल्म में इमरान उद्योगपति का किरदार निभा रहे हैं जिसे दुनिया भर में कई होटल होते हैं. विद्या बालन फलॉरिस्ट के किरदार में हैं जो उनके एक होटल में काम करती है. दोनों के लिए असल होटल में शूट करने की जरूरत थी. लेकिन मुश्किलें उस समय पैदा हो गईं जब होटल वालों ने कहा कि आप रात को दो बजे से लेकर सुबह साढ़े छह बजे तक ही शूटिंग कर सकते हैं. इस तरह अगले 15 दिन तक शूटिंग को इसी समय में अंजाम दिया जाने लगा. विद्या और इमरान ने बेहतरीन ढंग और बिना शिकायत के काम किया.'
फिल्म 12 जून को रिलीज हो रही है.