इमरान हाशमी और कंगना रनोट जल्द ही रेंसिल डी’ सिल्वा की फिल्म उंगली में एक साथ नजर आएंगे. यह तीसरा मौका होगा जब इमरान और कंगना की जोड़ी बड़े परदे पर होगी. इससे पहले दोनों गैंगस्टर और राज-2 जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थीं, और इमरान तथा कंगना की जोड़ी रातोरात हिट हो गई थी.
दोनों ने आखिरी फिल्म पांच साल पहले राज-2 की थी. हालांकि उसके बाद दोनों ही बड़े सितारे बन चुके थे. लेकिन अब यह हॉट जोड़ी लौट रही है. कहा जा रहा है कि उनकी बेहतरीन कैमिस्ट्री आज भी बरकरार है. फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, नील भूपलम. अंगद बेदी और संजय दत्त भी हैं. यह उंगली गैंग की कहानी है जो भ्रष्टाचार का खात्मा करना चाहता है.