scorecardresearch
 

मिलन लुथरिया की 'बादशाहो' में आइटम नम्बर करते नजर आएंगे इमरान हाशमी और सनी लियोन

इमरान हाशमी और सनी लियोन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. चर्चा है कि मिलन लुथरिया की आने वाली फिल्म 'बादशाहों' में दोनों एक आइटम नम्बर करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
इमरान हाशमी और सनी लियोन
इमरान हाशमी और सनी लियोन

Advertisement

जल्द ही बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी और बेबी डॉल सनी लियोन एक आइटम नम्बर करते नजर आएंगे. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना.

खबर है कि इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'बादशाहों' में दोनों एक आइटम नम्बर कर रहे हैं. गाने की शूटिंग मुंबई या राजस्थान में होगी. इमरान कहते हैं, सनी का गानों के साथ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. यह सॉन्ग भी अच्छा है और जिस तरह मिलन और कोरियोग्राफर ने इस गाने का कॉन्सेप्ट सोचा है उसे देखकर तो यही लगता है कि यह सॉन्ग हिट साबित होगा.'

बता दें कि फिल्ममेकर मिलन लुथरिया , अजय देवगन और इमरान हाशमी की जोड़ी 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के बाद एक बार फिर 'बादशाहों' में बन रही है और इस फिल्म में लोगों के मनोरंजन के सारे एलिमेंट्स मौजूद हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement