विद्या बालन और 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर साथ आने वाले हैं. बताया जाता है कि अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में उनकी आगामी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विद्या बालन और इमरान हाशमी 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग अक्टूबर से शुरू करेंगे. फिल्म के पहले शेड्यूल की अधिकांश शूटिंग केपटाउन में होगी और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग दुबई में होनी है. पहले फिल्म की शूटिंग 2014 की गर्मियों में ही शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें देरी हुई.
गौरतलब है कि 'हमारी अधूरी कहानी को मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इसमें राजकुमार राव भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का कुछ हिस्सा कथित तौर पर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के जीवन पर आधारित है.