आखिरकार इमरान हाशमी अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. वे अपनी अगली फिल्म राजा नटवरलाल में पूरी तरह से बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर रिलीज हो गए हैं और वे अपने पुराने हॉट एंड सेक्सी अंदाज में दिख रहे हैं.
फिल्म की टैगलाइन भी बहुत मजेदार हैः ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे इसने ठगा नहीं. फिल्म में कहा जा रहा है कि वे ठग के किरदार में हैं. फिल्म में हुमैमा मलिक, केके मैनन और परेश रावल हैं. फिल्म को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हो रही है.
देखना यह है कि इमरान अपनी पुरानी रंगत में वापस में लौट पाते हैं कि नहीं क्योंकि पिछले कुछ समय से वे कुछ गंभीर तरह की फिल्म करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी थी. घनचक्कर और एक थी डायन दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थीं. सीरियर किसर से सीरियल हिटर बने इमरान को एक अदद हिट की सख्त दरकार है.