scorecardresearch
 

इमरान हाशमी को ऐश्वर्या 'प्लास्टिक' और आमिर लगते हैं 'बोरिंग'

ऐसा लग रहा है कि करन जौहर के शो कॉफी विद करन पर सेलेब्रिटीज का कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देना ट्रेंड सा बनता जा रहा है. सलमान खान ने कहा वो वर्जिन हैं, करीना ने कटरीना कैफ को भाभी कह डाला और अब सीरियल किसर इमरान हाशमी भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

ऐसा लग रहा है कि करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' पर सेलेब्रिटीज का कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देना ट्रेंड सा बनता जा रहा है. सलमान खान ने कहा वो 'वर्जिन' हैं, करीना ने कटरीना कैफ को 'भाभी' कह डाला और अब सीरियल किसर इमरान हाशमी भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

आमतौर पर रिजर्वड रहने वाले इमरान हाशमी ने आमिर खान को 'बोरिंग' और ऐश्वर्या राय बच्चन को 'प्लास्टिक' कहा है. करन के साथ इस एपिसोड में महेश भट्ट और इमरान हाशमी नजर आएंगे.

शो के लेटेस्ट प्रोमो में इमरान 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' को बोरिंग और ऐश्वर्या राय बच्चन को 'प्लास्टिक' कहते नजर आ रहे हैं. वहीं महेश भट्ट ने संजय लीला भंसाली को 'ओवरऐक्टेड फिल्ममेकर' और काजोल को 'ओवरऐक्टेड एक्ट्रेस' बताया है.

जब महेश भट्ट से इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'क्या इस देश में किसी के अंदर सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं बचा है? कॉफी विद करन लाइटहार्टेड शो है और इसपर इस तरह के हल्के-फुल्के सवाल पूछे जाते हैं, जिनका हमें ईमानदारी से जवाब देना होता है. मेरे और इमरान के लिए लोगों की अलग राय है, ऐसे ही हमारे लिए भी सबके बारे में अलग राय है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि हमारी राय को सही तरीके से लिया जाएगा.' अब देखना ये है कि ऐश्वर्या, आमिर, काजोल और संजय लीला भंसाली इन कमेंट्स को कैसे लेते हैं!

Advertisement
Advertisement