scorecardresearch
 

इमरान हाशमी को हुआ मलेरिया, 'राज रीबूट' प्रमोशनल टूर रद्द

इमरान हाशमी की फिल्‍म 'राज रीबूट' रिलीज होने वाली है. पर सीरियल किसर को मलेरिया डायग्‍नोज हुआ है.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

Advertisement

इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रीबूट' शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही वो मलेरिया की चपेट में आ गए हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

मलेरिया होने की वजह से 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्‍म 'राज रीबूट' का प्रमोशनल टूर रद्द करना पड़ा. खबर है कि इमरान की तबियत खराब होने की वजह से इमरान ने अपनी जयपुर की फ्लाइट मिस कर दी थी और जब डॉक्टर के पास गए तो इमरान को मलेरिया डायग्‍नोज हुआ. इमरान की इस बीमारी की वजह से जयपुर, दिल्ली और चंडीगढ़ का सिटी टूर कैंसल करना पड़ा.

डॉक्टरों ने इमरान से कम्प्लीट बेड रेस्ट करने के लिए कहा है और फिलहाल किसी भी तरह की शूटिंग या प्रमोशन में हिस्सा ना लेने की हिदायत दी है. अब देखना होगा कि इमरान की फिल्‍म 'राज रीबूट' दर्शकों को कितनी पसंद आती है.

Advertisement
Advertisement