scorecardresearch
 

1 हफ्ते पहले रिलीज होगी इमरान हाशमी की फिल्म Cheat India, ये है वजह

Emraan Hashmi Cheat India release date shift इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया रिलीज होने जा रही है. फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होनी थी. मगर अब मेकर्स ने इसे थोड़ा पहले रिलीज करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों द्वारा इमरान हाशमी के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी रिलीज डेट को शिफ्ट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इस दिन रिलीज हो रही अन्य बड़ी फिल्मों की वजह से ये फैसला लिया गया है.  

साल 2019 के पहले महीने में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. जहां एक तरफ कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज के लिए तैयार है. दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के बड़े नेता बालसाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म भी इसी के आसपास रिलीज की जाएगी. दोनं बोयपिक हैं और रिपब्लिक डे के खास मौके पर रिलीज हो रही हैं. इस कारण इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया को पहले रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Wishing you all a very happy new year, the #CheatIndia way! #happynewyear #happy2019 #newyear #2019

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

View this post on Instagram

Here's the third track, #PhirMulaaqat, from #CheatIndia. This one's truly special; one of my favorites!😍 https://bit.ly/PhirMulaaqat (click on the link in my bio) @rangon89 @kunaalvermaa @Jubin_Nautiyal @tseries.official @ellipsisentertainment @emraanhashmifilms @shreyadhan13 #emraanhashmi #NakalMeinHiAkalHai @atulkasbekar @tanuj.garg @parveen_hashmi @vijayganguly

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने इसे तय रिलीज डेट से एक हफ्ता पहले रिलीज करने की सोची है. पहले ये फिल्म भी 25 जनवरी को ही रिलीज होने वाली थी. मगर अब इसे 18 जनवरी 2019 को रिलीज किया जाएगा.

View this post on Instagram

Namaste! Here comes Poster No. 2 of #CheatIndia! #CheatIndiaPoster #NakalMeinHiAkalHai @tanuj.garg @atulkasbekar @tseries.official @ellipsisentertainment @emraanhashmifilms@parveen_hashmi shreyadhan13

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

फिल्म का निर्देशन गुलाबी गैंग के डायरेक्टर शौमिक सेन ने किया है. फिल्म से श्रेया धनवंतरी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. कास्टिंग में कई सारे ऑडिशन्स के बाद 40 थियेटर एक्टर्स को शामिल किया गया है. फिल्म की शूटिंग सितंबर में खत्म हो गई थी.

Advertisement

चीट इंडिया का ट्रेलर

इमरान हाशमी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि- इंडियन एजुकेशन सिस्टम में हो रहे गुनाहों को ये फिल्म रेखांकित करती है. मैं इस किरदार को प्ले करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और मुझे लगता है कि ये रोल मेरे करियर का लैंडमार्क साबित होगा.

Advertisement
Advertisement