अभिनेता इमरान हाशमी ने रोमांच की अलग शैलियों में अपनी पहचान बना ली है और इसलिए वह स्वयं को सामाजिक और पारिवारिक फिल्मों के लिए फिट नहीं पाते. इमरान ने अपने एक दशक से लंबे फिल्मी करियर में अंकल महेश और मुकेश भट्ट के साथ ही एकता कपूर, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर सरीखे फिल्मकारों के साथ काम किया है.
देखिए, फिल्म 'राजा नटवरलाल' ट्रेलर लॉन्च पर इमरान हाशमी
क्या फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म करेंगे? इसके जवाब ' में उन्होंने कहा, नहीं. वह बेहतरीन फिल्में बनाते हैं, लेकिन शायद मैं ही सूरज बड़जात्या की फिल्मों में फिट नहीं बैठूंगा.'
अब इमरान हाशमी के साथ हॉट सीन देंगी करीना
इमरान के अभिनय करियर की एक अन्य दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ज्यादातर नवोदित कलाकारों के साथ ही काम किया है.उन्होंने इसे स्वीकारते हुए कहा, 'हां, मैं फिल्मोद्योग में हमेशा नए चेहरे लाया हूं.'