scorecardresearch
 

रोहित शेट्टी ने इमरान हाशमी को बनाया 'शातिर'

इमरान हाशमी की अगली फिल्म के टाइटल को लेकर प्रोड्यूसर पशोपेश में थे. वे कुणाल देशमुख के निर्देशन वाली इस फिल्म को शातिर टाइटल देना चाहते थे. लेकिन यह टाइटल किसी और के पास था. ऐसे में रोहित शेट्टी एक मददगार के रूप में सामने आए.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

इमरान हाशमी की अगली फिल्म के टाइटल को लेकर प्रोड्यूसर पशोपेश में थे. प्रोड्यूसर यूटीवी मोशन पिक्चर्स और डायरेक्टर कुणाल देशमुख इस थ्रिलर के लिए शातिर टाइटल लेकर चल रहे थे. लेकिन जब उन्होंने इसे रजिस्टर कराने का प्रोसेस शुरू किया तो पता चला कि शातिर अष्टविनायक के पास है. यहीं से चिंता का दौर शुरू हो गया.

Advertisement

लेकिन जब यूटीवी के लोग चेन्नै एक्सप्रेस को लेकर रोहित शेट्टी से मिले तो वहां संयोग से शातिर का जिक्र भी चल निकला. रोहित के अष्टविनायक के साथ बेहतरीन संबंध हैं. उन्होंने अष्टविनायक के लिए सुपरहिट गोलमाल सीरीज बनाई है. वे अष्टविनायक से बात करने को राजी हो गए. रोहित के एक ही कॉल पर सारी समस्याओं का अंत हो गया. इमरान हाशमी को टाइटल मिल गया. मेकर रोहित शेट्टी के आभारी हैं.

डिजनी-यूटीवी के क्रिएटिव डायरेक्टर मनीष हरिप्रसाद पुष्टि करते हैं, “इमरान हाशमी स्टारर कुणाल देशमुख की फिल्म के लिए यूटीवी शातिर टाइटल चाहता था. और इस काम को रोहित ने चुटकियों में आसान कर दिया.” इससे पहले भी रोहित शेट्टी अपनी दरियादिली का इजहार कर चुके हैं. उन्होंने ये जवानी है दीवानी के लिए दीपिका पादुकोण को कुछ समय दिया था ताकि वे प्रमोशन कर सकें. उस दौरान वे चेन्नै एक्सप्रेस की शूटिंग कर रहे थे. इसे कहते हैं, कमाल का बंदा.

Advertisement
Advertisement