'झलक दिखला जा' के सेट पर बतौर गेस्ट पहुंचे इमरान हाश्ामी ने खूब मस्ती की. इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'नटवरलाल' में इमरान की हीरोइन के रोल में नजर आने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमेमा मलिक ने भी शिरकत की. इमरान ने माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज पर डांस स्टेप्स तो मिलाए ही साथ ही साथ उन्हें अपनी शरारतों से खूब हंसाया भी.
यही नहीं इमरान शो के दौरान बतौर जज बने करन जौहर की टांग खींचनें से भी बाज नहीं आए. उन्होंने करन जौहर के शो 'कॉफी विद करण' की तर्ज पर 'इमली विद इमरान' के नाम का मॉक शो परफॉर्म किया, जिसमें इमरान ने करण के अंदाज में सवाल पूछे.