'राजा नटवरलाल' में इमरान हाशमी एक ठग के रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान खान अपनी हीरोइन हुमैमा मलिक के साथ इतने प्रैंक खेले कि वे उन्हें नटवरलाल के नाम से पुकारने लगी.
सूत्रों के मुताबिक, 'इमरान जबरदस्त प्रैंकस्टर हैं और उनके चेहरे को देखकर कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकता कि वे झूठ बोल रहे हैं. बस ऐसे ही हुमैमा फंस जाया करती थीं. जल्द ही उनकी इन हरकतों को देखकर हुमैमा उन्हें नटवरलाल कहने लगी.'
यूटीवी मोशन पिक्चर्स की राजा नटवरलाल में परेश रावल और के के मेनन भी हैं और फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हो रही है.