scorecardresearch
 

हर किसिंग सीन के बाद बीवी को ये गिफ्ट देना नहीं भूलते हैं इमरान हाशमी

शादी की 11वीं सालगिरह के मौके पर इमरान ने खोला राज...

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

Advertisement

ऑनस्‍क्रीन किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी ने अपनी शादी के 11 साल पूरे होने की खुशी में सोशल मीडिया पर प्‍यार भरा संदेश पोस्‍ट किया है. इमरान ने दिसंबर 2006 में परवीन शहानी से इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी की थी. इमरान का एक बेटा भी हैं जिसका नाम है आर्यन हाशमी. भले ही उनकी ऑनस्‍क्रीन इमेज में किसिंग सीन्स चर्चा में रहते हों लेकिन उनका अपनी वाइफ के साथ बहुत खूबसूरत रिश्‍ता है.

एक बार इंटरव्‍यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि उनकी फिल्‍मों के सीन्‍स देखकर उनकी वाइफ परवीन का क्‍या रिएक्‍शन रहता है. इस पर उनका कहना था कि उनकी पत्नी उनके ऑन-स्क्रीन किस सीन्स पर आमतौर पर चिढ़ जाती हैं. 

जब इमरान हाशमी ने बदला अपना नाम, देखें PHOTOS

Advertisement

क्या वह अपनी पत्नी की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें कीमती आभूषण देते हैं? इस सवाल पर इमरान ने कहा, 'हर फिल्म और हर किस के लिए मैं उन्हें बैग खरीद कर देता हूं. उनकी एक अलमारी बैग से भरी पड़ी है.' बैग देने के बाद ही वो खुश होती हैं. हालांकि पहले वह मुझे बैग से मारती थी, लेकिन अब हाथ से मारती हैं. मतलब इतने सालों में एक तरह से वह शांत हो गई हैं.' इमरान ने कहा, ' किस कितने भी हों, लेकिन बैग एक ही होगा. यह हमारे बीच तय हुआ है.' अपनी किताब 'द किस ऑफ लाइफ' में भी इमरान ने इस बारे में जिक्र किया है.

इमरान हाशमी अपने करियर की सफलता का इसका श्रेय अपनी पत्नी परवीन साहनी को. इमरान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऑनस्क्रीन मेरी इमेज कैसी भी रही हो, मेरी पत्नी को मुझ पर पूरा भरोसा है. पति-पत्नी में आज़ाद सोच होनी चाहिए. मैं मुस्लिम हं, मेरा खुदा पर यकीन है. लेकिन मैंने कभी अपनी पत्नी को नहीं कहा कि तुम अपना धर्म बदल लो. इस तरह की सोच नहीं होनी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement