फिल्म प्रमोशन के लिए बॉलीवुड में एक्सपेरिमेंट का दौरा जारी है. इमरान हाशमी ने भी अपनी फिल्म 'राजा नटवरलाल' के लिए खास तैयारी कर रखी है. उन्होंने रिक्शाचालकों के लिए अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. खास बात ये कि इमरान खुद उनके साथ फिल्म देखेंगे. मुंबई के मशहूर चंदन थियेटर में यह स्क्रीनिंग रखी गई है.
इमरान का मानना है कि इन लोगों की वजह से ही उन्हें स्टारडम हासिल हुई है. इसलिए उन्हें अहमियत देकर और फिल्म जगत की हस्तियों से पहले उनके लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रख उन्हें आभार वयक्त कर रहे हैं.
बांद्रा में लोगों को ठगता नजर आया राजा नटवरलाल
फिल्म 'राजा नटवरलाल' में इमरान हाशमी ने एक ठग का रोल किया है. फिल्म के जरिए पाकिस्तानी अदाकारा हुमैमा मलिक ने बॉलुवड में कदम रखा है. फिल्म में परेश रावल और के के मेनन ने भी काम किया है. यूटीवी डिस्नी के बैनर तले बनी फिल्म को कुनाल देशमुख ने डायरेक्ट किया है. 'राजा नटवरलाल' गणेश चतुर्थी के दिन 29 अगस्त को रिलीज होगी.