हाल ही में फिल्म राजा नटवरलाल में नजर आए इमरान हाश्ामी अब एक इंटरनेशनल फिल्म में भी नजर आएंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनी इस फिल्म को डायरेक्टर डेनिस टैनोविक ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का नाम 'टाइगर्स' है. यह फिल्म अगले साल 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म को प्रशिता चौधरी और गुनीत मोगा ने प्रोड्यूस किया है. इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस गितांजलि भी अभिनय कर रही हैं.
इस फिल्म की कहानी एक पाकिस्तानी सेल्समैन की सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फिल्म का हाल ही में टोरंटो में प्रीमियर किया किया गया था, जिसके चलते फिल्म ने काफी तारीफें बंटोरी.
फिल्ममेकर डेनिस टैनोविक ने कहा कि 'मैं फिल्म के रिस्पॉन्स से बेहद खुद हूं. मैं जानने के लिए बेताब हूं कि इस फिल्म को भारतियों की क्या प्रतिक्रिया मिलती है. '