scorecardresearch
 

इमरान खान की इंटरनेशनल फिल्‍म 'टाइगर्स' अगले साल मार्च में होगी रिलीज

हाल ही में फिल्‍म राजा नटवरलाल में नजर आए इमरान हाश्‍मी अब एक इंटरनेशनल फिल्‍म में भी नजर आएंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनी इस फिल्‍म को डायरेक्‍टर डेनिस टैनोविक ने डायरेक्‍ट किया है. इस फिल्म का नाम 'टाइगर्स' है. यह फिल्‍म अगले साल 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
Actor Imran Khan
Actor Imran Khan

हाल ही में फिल्‍म राजा नटवरलाल में नजर आए इमरान हाश्‍ामी अब एक इंटरनेशनल फिल्‍म में भी नजर आएंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनी इस फिल्‍म को डायरेक्‍टर डेनिस टैनोविक ने डायरेक्‍ट किया है. इस फिल्म का नाम 'टाइगर्स' है. यह फिल्‍म अगले साल 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

इस फिल्‍म को प्रशिता चौधरी और गुनीत मोगा ने प्रोड्यूस किया है. इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्‍म में नेशनल अवॉर्ड व‍िनिंग एक्‍ट्रेस गितांजलि‍ भी अभिनय कर रही हैं.

इस फिल्‍म की कहानी एक पाकिस्‍तानी सेल्‍समैन की सच्‍ची कहानी पर आधारित है. इस फिल्म का हाल ही में टोरंटो में प्रीमियर किया किया गया था, जिसके चलते फिल्म ने काफी तारीफें बंटोरी.

फिल्‍ममेकर डेनिस टैनोविक ने कहा कि 'मैं फिल्‍म के रिस्‍पॉन्‍स से बेहद खुद हूं. मैं जानने के लिए बेताब हूं कि इस फिल्‍म को भारतियों की क्‍या प्रतिक्रिया मिलती है. '

Advertisement
Advertisement