फिल्म मर्डर 2 की बॉक्स ऑफिस कामयाबी के बाद इमरान हाशमी ने जब अपनी कीमत बढ़ाई तो इसका मतलब निकाला गया कि वे भट्ट कंपनी से बाहर वाली फिल्मों के लिए ऐसा कर रहे हैं.
एकता कपूर की डर्टी पिक्चर के अलावा इमरान ने कुछ दिनों पहले भट्ट कंपनी से बाहर की तीन फिल्मों के लिए हामी भरी है. पर प्राथमिकता में हमेशा भट्ट की फिल्में ही रहेंगी. वे कहते हैं कि बाकी दूसरे प्रोड्यूसरों को इंतजार करना होगा.
इमरान पहले इस बात पर कोफ्त करते थे कि उन्हें भट्ट की फिल्मों के लिए घर की मुर्गी दाल बराबर कहकर ताना मारा जाता था. आज वे इस सच को बताते हुए फख्र करते हैं कि भट्ट कंपनी की उनकी फिल्मों ने अच्छी कमाई की है और वे इसे अपनी कामयाबी मानते हैं.
इमरान के शब्दों में, ''हमारी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है और कामयाबी में सबका योगदान है.'' अपनी कीमत बढ़ाने को वे कोई बड़ी बात नहीं मानते और कहते हैं कि ''रोल दिलचस्प हो तो मैं किसी को मना नहीं करता.''
रही बात ब्रांडिंग की तो भट्ट कंपनी का सोलो हीरो होने के नाम पर इमरान मुस्कराते हैं और कहते हैं, ''यह कामयाबी भी सभी को नसीब नहीं होती.''