इमरान हाशमी, कंगना रनोट की फिल्म 'उंगली' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा, संजय दत्त और नेहा धूपिया भी अहम किरदार निभाएंगे. फिल्म इस साल 28 नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म का निर्माण करण जौहर की 'धर्मा प्रोडेक्शन' के बैनर तले हुआ है. फिल्म के डायरेक्टर रेनसिल डिसूजा ने कहा कि 'उंगली' की कहानी दोस्ती के बारे में है. फिल्म में दोस्तों की एक टोली इंसाफ करने के लिए कानून अपने हाथ में ले लेती है.
फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर का कहना है कि 'उंगली' के साथ इमरान पहली बार धर्मा बैनर के साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म हमारी पिछली फिल्मों की तुलना में काफी अलग है. रेनसिल डिसलवा ने फिल्म में पूरे दिल से काम किया है.
यहां देखिए 'उंगली' फिल्म को मोशन पोस्टर