'राजा नटवरलाल' में अपना किरदार बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए इमरान हाशमी ने कुख्यात ठग मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटवरलाल की जिंदगी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा. नटवरलाल के बारे में कहा जाता है कि उसने ताज महल, लाल किला और संसद भवन तक बेच दिए थे.
इसके अलावा उन्होंने हाथ की सफाई सीखने के लिए कुछ चालबाजों से भी मदद ली. फिल्म के डायरेक्टर कुणाल देशमुख कहते हैं, 'इमरान हाशमी ने इन लोगों से हाथ की सफाई सीखी और इस तरह के अधिकतर सीन्स में इमरान हाशमी और उनके हाथ का ही इस्तेमाल किया गया है.'
फिल्म में परेश रावल, हुमैमा मलिक और के.के. मेनन भी हैं. फिल्म को मुंबई, धर्मशाला और केपटाउन में शूट किया जाएगा. इमरान को कभी न देखे गए अवतार में देखा जाएगा. 'राजा नटवरलाल' 29 अगस्त को रिलीज हो रही है.