Cheat India Latest Song Dil Mein Ho Tum: इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरि स्टारर फिल्म चीट इंडिया का दूसरा गाना दिल में हो तुम रिलीज कर दिया गया है. किशोर कुमार के गाए इस खूबसूरत नगमे को कंपोज किया है बप्पी लहरी और रोचक कोहली ने. इसे आवाज दी है अरमान मलिक ने. गाने का वीडियो टीसीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ है.
रिलीज के बाद देखते ही देखते लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. गाने में इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरि रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि यह गाना फिल्म के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में मदद करेगा. इस फिल्म के लिए रीक्रिएट किया गया यह गाना वास्तव में 1987 में आई फिल्म 'सत्यमेव जयते' के लिए गाया गया था.
यहां नीचे देखें गाने का वीडियो
Catching that golden hour in between #DilMeinHoTum promotions 🌅 pic.twitter.com/8qTVrjRKvl
— DIL MEIN HO TUM (@ArmaanMalik22) December 26, 2018
गाने को अरमान मलिक ने गाने का लिंक अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बात करें यदि फिल्म की तो इस फिल्म में इमरान हाशमी ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो रईस परिवार के बच्चों को इंजीनियरिंग की डिग्रियां बेचता है. यह काम वह गरीब और टैलेंटेड बच्चों से उनके एक्जाम दिला कर करता है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुका है.
Here is the link: https://t.co/jfk5n61Kze https://t.co/Rnvjwzt9E0
— DIL MEIN HO TUM (@ArmaanMalik22) December 26, 2018
फिल्म के गानों की बात करें तो यह गाना इस फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक है. फिल्म का निर्देशन सोमिक सेन ने किया है और इसका प्रोडक्शन किया है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग व अतुल कस्बेकर ने.