इसे इमरान हाशमी की अमिताभ बच्चन के लिए दीवानगी की मान लीजिए जिसकी वजह से उनकी फिल्म 'शातिर' का नाम बदलकर 'राजा नटवरलाल' कर दिया गया है. इमरान बिग बी की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' के फैन हैं. अपनी नई फिल्म में वह भी अमिताभ की ही तरह ठग का किरदार निभा रहे हैं. इसी आधार पर उन्होंने फिल्म निर्माताओं से गुजारिश कर फिल्म का नाम 'राजा नटवरलाल' रखवा लिया. अब इसी नए नाम के साथ फिल्म का पहला लुक जारी किया गया है.
इमरान के मुताबिक फिल्म में उनका किरदार फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' में अमिताभ बच्चन के किरदार से काफी मेल खाता है. साथ ही उन्हें भरोसा है कि नए नाम के चलते फिल्म के प्रोमोशन में भी काफी मदद मिलेगी. निर्देशक कुनाल देशमुख फिल्म को नया नाम मिलने से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि फिल्म में इमरान मॉडर्न नटवरलाल बने हैं इसलिए यह नाम फिल्म की कहानी को सपोर्ट करता है और इसके बूते फिल्म को अच्छी ओपनिंग भी मिल सकती है.
मुंबई के एक ठग की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म 'राजा नटवरलाल' 29 अगस्त को रिलीज होगी. यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म में एक बार फिर एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी इमरान और कुनाल देशमुख हैं. हुमैमा मलिक इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.