scorecardresearch
 

बेटे की कैंसर की लड़ाई काे इमरान हाशमी ने दी किताब की शक्ल

एक किताब जो बयां करेगी बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के कैंसरग्रस्त बेटे की इस बीमारी से जूझने की कहानी को. यह किताब कोई और नहीं बल्कि खुद इमरान हाशमी लिख रहे हैं.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

एक किताब जो बयां करेगी बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के कैंसरग्रस्त बेटे की इस बीमारी से जूझने की कहानी को. यह किताब कोई और नहीं बल्कि खुद इमरान हाशमी लिख रहे हैं.

Advertisement

साल 2014 में इमरान हाशमी के बेटे को कैंसर ग्रस्त बताया गया था. पिछले दो साल से अपने बेटे की इस बीमारी की जंग लड़ रहे इस स्टार ने अपनी जिदंगी के इस मुश्किल और साहस से भरे दौर को किताब में बयां किया है. इमरान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस दौरान उन्होंने अपने बेटे से बहुत कुछ सीखा है कैसे मेरे बेटे की इस लड़ाई से मुझे मजबूत बने रहने की सीख मिली है और मेरे बेटे में मेरा जिंदगी को देखने के नजरिए को बदल दिया है. इस किताब के जरिए मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कैसे मेरा बेटा अपने दोस्त बैटमैन से छोटी सी मदद के जरिए कैंसर की जंग जीतता है.

इमरान हाशमी की इस किताब को 'पेंगुइन बुक्स इंडिया' पब्लिश हाउस प्रकाशि‍त कर रहा है. अगले साल इस किताब के जारी होने की उम्मीद है. इस बात की जानकारी इस पब्ल‍िशि‍ंग हाउस के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया है.

Advertisement
इस किताब के बारे में इमरान हाशमी ने भी ट्वीट कर अपने फैन्स के साथ इस जानकारी को साझा किया है.

Advertisement
Advertisement