scorecardresearch
 

कैंसर फ्री हुआ इमरान हाशमी का बेटा, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

इमरान हाशमी की फिल्म Why Cheat India की रिलीज से कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने फैन्स के साथ गुडन्यूज शेयर की है. इमरान का बेटा अयान कैंसर मुक्त हो गया है.

Advertisement
X
इमरान हाशमी अपने बेटे के साथ
इमरान हाशमी अपने बेटे के साथ

Advertisement

फिल्म Why Cheat India की रिलीज से ठीक 3 दिन पहले इमरान हाशमी ने अपने फैन्स के साथ एक खुशखबरी साझा की है. इमरान ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि उनके बेटे अयान ने तकरीबन 5 साल के इलाज के बाद कैंसर को शिकस्त दे दी है. इमरान के बेटे को साल 2014 में किडनी का कैंसर डायग्नोस किया गया था. उस वक्त अयान महज 3 साल का था.

इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा, "डायग्नोस किए जाने के 5 साल बाद अयान कैंसर फ्री हो गया है. यह लंबा सफर रहा है. शुक्रिया आप सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए. सभी कैंसर फाइटर्स के लिए प्यार और प्रार्थनाएं, यकीन और उम्मीद बहुत आगे तक जाता है. आप लोग ये जंग जीत सकते हैं." इस ट्वीट के साथ इमरान ने अपने बेटे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
इमरान ने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम The Kiss of Life: How A Superhero and My Son Defeated Cancer है. इस किताब को इमरान ने बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है. यह किताब उनके बेटे के कैंसर से लड़ने की कहानी को बयां करती है. इमरान जल्द ही फिल्म Why Cheat India में नजर आएंगे. यह फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जो गरीब और योग्य बच्चों की मदद से अमीर बच्चों को परीक्षाएं पास कराने का बिजनेस शुरू करता है. इस काम की मदद से वह न सिर्फ गरीब लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाता है बल्कि अमीर और कम योग्य बच्चों को बिना मेहनत के डिग्रियां उपलब्ध कराता है. फिल्म का निर्देशन सोमिक सेन ने किया है और इसका प्रोडक्शन भूषण कुमार ने.

Advertisement
Advertisement