scorecardresearch
 

दिल्ली के पॉल्यूशन से परेशान इमरान हाशमी, शेयर की ये पोस्ट

इमरान हाशमी ने दिल्ली आने से कुछ समय पहले एक ब्लैक एंड व्हॉइट फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने दिल्ली के पॉल्यूशन को लेकर चिंता जताई है. 

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

Advertisement

इमरान हाशमी इन दिनों दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म चेहरे की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली के पॉल्यूशन में शूटिंग करना आसान नहीं है. हाल ही में इमरान ने दिल्ली आने से कुछ समय पहले एक ब्लैक एंड व्हॉइट फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने दिल्ली के पॉल्यूशन को लेकर चिंता जताई है. 

शुक्रवार को प्लेन में बैठे हुए इमरान ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हॉइट फोटो शेयर की. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'फिल्म चेहरे का लास्ट शेड्यूल: दिल्ली, पोलैंड. मुझे एक गैस मास्क चाहिए और एक थिक नॉर्थ फेस जैकेट'. दरअसल, इमरान दिल्ली आ रहे थे. उन्होंने कैप्शन के जरिए दिल्ली के प्रदूषण की ओर इशारा किया है. दिल्ली में शूटिंग पूरी होने के बाद अगली शूट पोलैंड में होगी.

View this post on Instagram

Advertisement

Flight for #Chehrein last schedule : Delhi , Poland . I need a gas mask for one and a thick north face jacket for the other .

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

 फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती, अनु कपूर अहम रोल में हैं. चेहरे के अलावा इमरान जल्द ही थ्रिलर और सस्पेंस से भरे ड्रामा 'द बॉडी' में नजर आएंगे.

View this post on Instagram

An opportunistic husband vs a righteous cop. Witness their face-off in #TheBody, in cinemas this December, Friday the 13th! #RishiKapoor @vedhika4u @sobhitad @jeethu4ever @thebodymovie @viacom18studios @iamazureent #AjitAndhare @sunirkheterpal @tseries.official @fimykhanna

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

द बॉडी में इमरान के संग ये एक्टर्स आएंगे नजर-

द बॉडी में इमरान हाशमी, ऋषि कपूर, वेदिका और शोभिता धूलिपाला अहम किरदार में हैं. इस फिल्म का निर्देशन जीतू जोसेफ कर रहे हैं. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पिछले दिनों इमरान कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर नजर आए थे. शो में उन्होंने बताया कि जब उनके बेटे को कैंसर हुआ था तब घर का माहौल कैसा था.

Advertisement
Advertisement