scorecardresearch
 

इमरान हाशमी लॉन्च करेंगे 8 आइटम गर्ल्स

इमरान हाशमी  की फिल्मों के सभी गाने हमेशा से हिट गानों की सूची में शामिल होते आए हैं. 'उंगली' का एक और आइटम गीत रिलीज होने जा रहा है जो इमरान पर ही फिल्माया गया है. इसमें इमरान आठ आइटम गर्ल्स को अपने साथ लॉन्च करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Film Imraan Hashmi
Film Imraan Hashmi

इमरान हाशमी की फिल्मों के सभी गाने हमेशा से हिट गानों की सूची में शामिल होते आए हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'उंगली' के जितने भी गाने अभी तक आए हैं उन सभी को पसंद किया जा रहा है. उंगली का एक और आइटम गीत रिलीज होने जा रहा है जो इमरान पर ही फिल्माया गया है. इमरान हाशमी, कंगना रनोट की फिल्म उंगली को मोशन पोस्टर रिलीज

Advertisement

इसकी सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें इमरान आठ आइटम गर्ल्स को अपने साथ लॉन्च करने जा रहे हैं. ये सभी लड़कियां विदेशी मॉडल्स हैं.क्‍या इमरान के किसिंग सीन से होगी 'उंगली' हिट?

माना जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन का ये आज तक का सबसे बोल्ड गाना होने वाला है. इस गाने को काफी बोल्ड तरीके से फिल्माया गया है. इमरान इस गाने को लेकर खासा उत्साहित हैं क्योंकि वे आठ विदेशी मॉडल्स को लॉन्च करने जा रहे हैं. 'उंगली'  28 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को रेंसिल डी'सिल्वा ने डायरेक्ट किया है.श्रद्धा कपूर का पहला आइटम सॉन्ग 'डांस बसंती' रिलीज

Advertisement
Advertisement