scorecardresearch
 

21 नवंबर को रिलीज होगी इमरान-कंगना की 'उंगली'

करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन की चर्चित फिल्म 'उंगली' की रिलीज डेट आखिरकार फाइनल हो गई. इमरान हाशमी और कंगना रनोट की यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन की चर्चित फिल्म 'उंगली' की रिलीज डेट आखिरकार फाइनल हो गई. इमरान हाशमी और कंगना रनोट की यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

उंगली का निर्देशन रेंसिल डि सिल्वा ने किया है . फिल्म में इमरान और कंगना के अलावा संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, नेहा धूपिया और नील भूपालम भी हैं. यह फिल्‍म युवाओं पर आधारित है.

जब फिल्‍म की देरी की वजह रेंसिल से पूछा गया तो उन्‍होंने बगैर किसी बहाने के साफ-साफ कहा कि यह मल्‍टी स्‍टार्र फिल्‍म है और सभी सितारों से एकसाथ डेट मिलना मुश्किल हो रहा था. जब कुछ डेट्स मिली तो उसी दौरान संजय दत्त को जेल हो गई, तो उनके सीन्‍स नहीं फिल्‍माए जा सके. इन्‍हीं कारणों से इसके पहले फिल्‍म के निर्माता करण जौहर ने जो डेट दी थी, उसे रद्द करना पड़ा था. लेकिन अब फिल्‍म बनकर तैयार है.

Advertisement
Advertisement