scorecardresearch
 

घनचक्कर में इमरान हाशमी के सिक्स पैक

अभी तक सीरियल किसर के तौर पर पहचाने जाने वाले इमरान हाशमी अपनी अगली फिल्म घनचक्कर में सिक्स पैक्स दिखाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में उनकी हीरोइन विद्या बालन है.

Advertisement
X
11

राजकुमार गुप्ता की आने वाली घनचक्कर में इमरान हाशमी एकदम नए लुक में नजर आएंगे. उनका कहना है कि इस लुक के लिए उन्होंने वर्कआउट भी किया है. विद्या बालन के साथ उनकी इस कॉमेडी फिल्म में एकदम तराशे हुए बदन और सिक्स-पैक एब्स के साथ इमरान अपनी ऐक्टिंग के जौहर दिखाएंगे.

Advertisement

इमरान कहते हैं, ‘यह एकदम अलग लुक है. ऐसा लुक मैंने पहले कभी नहीं अपनाया. फिल्म के बड़े हिस्से में मेरी पोनीटेल है, जिसे हमने लंबी चर्चाओं के बाद फाइनल किया था.’

इमरान मानते हैं कि इस नए लुक को हासिल करना कोई आसान काम नहीं था. वे बताते हैं, ‘मैं पिछले तीन साल से वर्क आउट कर रहा हूं. राजकुमार गुप्ता इस बात को लेकर एकदम साफ थे कि मेरी एथलेटिक फिजिक हो लेकिन बहुत भारी-भरकम काया न हो. वे मेरे वजन में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव को लेकर भी चिंतित थे.’

फिल्म के बारे में इमरान कहते हैं, ‘इसमें ऐसा मजाक है, जो आम तौर पर बॉलीवुड की फिल्मों में नजर नहीं आता. हमारी इंडस्ट्री में, मेनस्ट्रीम कॉमेडी के आइडिया को मैं स्कूल ह्यूमर कहता हूं. घनचक्कर इससे आगे की चीज है. यह बहुत ही मजाकिया फिल्म है.’ इमरान यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement